Sunday 13 March 2016

क्या चाहिए

हमें चाहिए 
कि हम लिखें 
शिकायती पत्र
छुएं देर तक
जिसमें भरी हो ठंडी सांत्वना 
सवाल के जवाब में 
सवाल करें घंटो
हमें चाहिए 
कि मिलें तो पीले फूल नहीं 
अपने कमरों से 
दीमक उतार लाएं 
रिश्ते चाट खाने को
हम नहाएं 
मटमैले शब्दों की बारिश में 
जब तक कसैले न हो जाएं
हमें चाहिए 
प्रेम को खारिज कर 
उधार मांग लें
शहर से 
अजनबी पोशाकें 
और 
गुम हो जाएं 

Monday 7 March 2016

मैं, तुम

मैं कहता हूं, प्रेम
तुम कहती हो, दिन बुरा था, सिगरेट चाहिए
मैं कहता हूं, जिंदगी
तुम कहती हो, कल कॉलेज जल्दी जाना है
मैं कहता हूं, मौसम
तुम कहती हो, बहुत पढ़ना है
मैं जानता हूं, तुम्हारा महकना
तुम कहती हो, प्रदर्शन में बहुत भीड थी
तुमनें छोटी बिंदी लगाई है
तुम कहती हो, नौकरी मिली
मैं कहता हूं, तुम्हारी आंखें
तुम कहती हो, यहां कॉफी अच्छी मिलती है
मैं कहता हूं, तुम्हारे हाथ
तुम कहती हो, जन्मदिन पर क्या खरीदना चाहिए
मैं कहता हूं- तुम
तुम कहती हो बकवास

.....इस बीच सिगरेट बीच पसरे मौन, तैरते खालीपन को भरने का काम करती है महज. उससे ज्यादा कुछ नहीं
गले मिलना, चूमना, लौटना